हरिद्वार की उदिति दूबे ने फिर से एक बार ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया
हरिद्वार की उदिति दूबे ने फिर से एक बार ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।हरिद्वार की उदिति दुबे ने फिर से एक बार Fresh Gen Fiesta Freshers 2024 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में डुइट डांस और ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरिद्वार का बढ़ाया मान। Fresh Gen Fiesta Freshers 2024 नाम से यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए थी जो की DACA ( Department of Art & Cultural Affairs) की तरफ से आयोजित हुआ था। दोनो ही कैटेगरी में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त करके इस छात्रा ने अपने गुरु दीपमाला शर्मा का फिर से नाम रोशन किया । इसके पहले इस छात्रा ने Fresh Gen universe प्रोग्राम में प्रथम पुरुस्कार भी अपने नाम किया था इन सब का सारा श्रेय उसकी गुरु दीपमाला शर्मा और उसके माता पिता को जाता है,
इससे पहले भी इस छात्रा ने हरिद्वार में भी कई पुरुस्कार जीते है मुजफ्फरनगर, आगरा धामपुर, गाजियाबाद, देहरादून जैसे कई शहरों में भी प्रथम पुरुस्कार जीते हैं। पिछले साल ही इसने कथक नृत्य में अपना प्रभाकर की डिग्री भी प्राप्त की है। राजेश कुमार दुबे और गुंजन दुबे को अपनी बेटी पर बहुत गर्व है।
उदिती को बधाई देने वालो में हीरा सिंह बिष्ट, स्वतंत्रता सैनी, मनीषा सूरी,विश्वाश सक्सेना,मिनीपुरी,अर्चना सक्सेना, पूजा वालियाजी आशीष कुमार झा, हेमा भंडारी,ए एन उपाध्याय, विनोद कुमार त्रिपाठी है।