मसूरी मेें पंडित दीनदयाल पार्क का मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पण व दीनदयाल जी की मूर्ति का किया अनावरण
मसूरी मेें पंडित दीनदयाल पार्क का मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पण व दीनदयाल जी की मूर्ति का किया अनावरण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 108वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई इस मौके पर मसूरी लंढौर बाजार स्थित मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित पंडित दीनदयाल पार्क का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकार्पण किया वहीं पंडित दीनदयाल की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर लंढौर विकास समिति द्वारा लंढौर बाजार को मसूरी की विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार मसूरी का सबसे पुराना बाजार है परंतु वर्तमान में लगातार उपेक्षा का शिकार हो रखा है जिस वजह से लंढौर बाजार से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं वहीं मसूरी लंढौर बाजार में स्थित सर्वे आफ इंडिया की कई एकड़ जमीन खाली पडी है जिसका उपयोग लंढौर बाजार को र्प्यटन की दृश्टि से विकसीत किये जाने में लाया जा सकता है वह लंढौर बाजार के नोर्थ रोड में नगर पालिका परिशद मसूरी की कई एकड जमीन खाली पडी है जिसपर पार्किग निर्माण करने का आग्रह किया गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी लंढौर बाजार के निवासियों की काफी समय से पंडित दीनदयाल पार्क के निर्माण किये जाने की मांग थी जिसको उनके द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहयोग से बनवाया गया है जिसमें मिनी जिम भी स्थापित किया गया है इससे लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार को विकसित किए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को योजना बनाने की निर्देश दिए गए हैं वहीं सर्वे आफ इंडिया की खाली पड़ी जमीनों को प्रयोग में लाये जाने को लेकर भी केंद्रीय स्तर के मंत्रियो और नेताओं से वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के जन्म दिवस को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन भारतीय समाज में गरीब और वंचित के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है अंत्योदय का अर्थ है अंतिम व्यक्ति का उदय अर्थात समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाना ह जिसको लेकर भाजपा का प्रत्येक सदस्य कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पूरा जीवन समाजको समर्पित किया व हमेषा देष को एक सूत्र में पिरोने का काम किया उन्होंने एकात्म मानवता वाद का नारा देकर समाज को जोड़ने का प्रयास किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में राजनीति की हर समस्या का समाधान था। गांव, समाज और राष्ट्र के विकास का दर्शन था। लेकिन, साजिश कहें या कुछ और उनके विचार जन-जन तक नहीं पहुंच पाए। राष्ट्र की दशा और दिशा को बदलना है तो उनके विचारों का संरक्षण और संवर्धन करना बेहद जरूरी है। उनके एकात्म मानवतावाद दर्शन को लोगों तक पहुंचाना होगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान का काम लगातार जारी है मसूरी क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है और मसूरी विधानसभा में उनका लक्ष्य 49 हजार लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाए जाने है जिसको लेकर सभी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आतुर है। इस मौके पर मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, राजेन्द्र रावत, मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, एमडीडीए अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, गंभीर पवार, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, चंदकला सयाना, जसोदा शर्मा, अमित भट्ट, मोहन शाही, सुमित भंडारी, गुड मोहन राणा, जगजीत कुकरेजा, रवि गोयल, सानू वर्मा, अनिता सक्सेना सहित कई लोग मौजूद थे।