नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के अन्तर्गत रुड़की ब्लॉक के साकेत नगर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान पर मेरा युवा भारत हरिद्वार के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाए जा रहा हैं ।स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रुड़की ब्लॉक के वार्ड नंबर 39 में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजली रानी एवं प्रीती, अनिता और नगर निगम के कर्मचारियों ने सहयोग किया। वार्ड नंबर 39 के नगर निगम के सुपार वाइजर ने अपने आस पास साफ सफाई कर स्वच्छ रहने का संदेश दिया। और संगठन के समस्त पदाधि कारी का धन्यवाद भी व्यक्त किया। और कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से बहुत सुंदर कार्य क्षेत्र में किया जा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजली रानी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के अंतर्गत लगातार शहर व गांव में स्वच्छ अभियान को लेकर लगातार कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से कार्य किया जा रहा है। जिसमें पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधे लगाने हो, या नहर के किनारे साफ सफाई का कार्य हो। या सरकारी स्कूलों में सफाई अभियान का कार्य हो, व अन्य सभी प्रकार के कार्य नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा लगातार किए जाते हैं।