प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे हुई कई संगठनो की एक बैठक सम्पन्न
प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे हुई कई संगठनो की एक बैठक सम्पन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रिक्की अरोड़ा
हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे कई सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक संगठनो की एक बैठक संपन्न हुई बैठक मे एक देश एक चुनाव के क़ानून को पास करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएँ दी।बैठक को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की एक देश एक चुनाव क़ानून देश के आर्थिक बोझ को कम करेगा और राजनीति मे भी काफ़ी सुधार होगा पैसे और पद के लिए दल बदल कर देश और प्रदेशो को बार बार चुनाव के खर्च मे डालने पर भी काफ़ी हद तक रोक लगेगी उन्होंने कहा की राम मन्दिर धारा तीन सो सत्तर जैसे बड़े फ़ैसले ले कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये दिखा दिया है कि वो एक सच्चे देश भक्त है और आज मे सरकार मे एक से बढ़ कर एक सच्चे देश भक्त सरकार मे बैठे है अब देश सही दिशा मे जा रहा है और अब वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया मे नम्बर एक स्थान पर होगा
पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्य काल मे वो निर्णय लिए है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलते है और अपने चुनावी घोषणा पत्र मे जो जो वायदे भाजपा ने किए वो सब पूरे करने का अध्याय राजनीति मे अलग पहचान बना रहा है एक देश एक चुनाव भी एक ऐसा ही निर्णय है देश का एक बहुत बड़ा बजट केवल चुनाव पर लगता है जिस बजट को देश की शिक्षा चिकित्सा व विकास में लगना चाहिए वो बार बार चुनाव मे लग जाता है अब इसको समाप्त करने का फ़ैसला भी देश के आर्थिक विकास का एक स्वर्णिम अध्याय बनेगा चौधरी ने कहा की अब देश मे राम राज्य है और देश सुरक्षित हाथों मे है और जल्दी ही भारत हिन्दू राष्ट भी घोषित होगा
बैठक मे मुख्य रूप से पूर्व भाजपा प्रत्याशी जय भगवान सेनी आर्य वीर दल अध्यक्ष संदीप वेदअलंकार विशाल राणा पूर्व संगठन मंत्री विहीप नीरज सेनी विश्वास सक्सेना व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता एड रेनु उपाध्याय विक्की शर्मा मिनी पूरी संजय गर्ग मोहित अग्रवाल सुमित मेहता सतीश शास्त्री अरविंद सेनी राम अरुण पाठक व हीरा लाल आदि उपस्तिथ रहे।