माया सेवा सदन में श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
माया सेवा सदन में श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। उतरी हरिद्वार के श्रद्धा पुरम् स्थित माया सेवा सदन में श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश की शोभायात्रा के साथ आरम्भ हुआ।सात दिन चलने वाली श्री मद् भागवत कथा के कथा व्यास हरिद्वार कांगडी गाँव आचार्य राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री द्वारा भक्तों को श्रवण कराई जा रही है।कलश यात्रा में पंडित शंकर जोशी सुनील पंडित गोपाल, ध्यामी द्वारा भागवत गीता ग्रंथ का पुजन व कलश स्थापना के साथ किया गया! तथा सांतकालीन सत्र में कथा व्यास आचार्य राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री द्वारा संसार के दैहिक दैविक और भौतिक ताप का विस्तृत वर्णन कर समझाया! इससे पुर्व कथा आयोजक नरेंद्र बंसल परिवार ने भागवत गीता का पुजन कर शास्त्री जी को पुष्प हार पहनकर व आरती उतार कर की कथा में बैंजों पर राम सागर, तबले पर युवराज, और पैड पर कमल ने बडें ही संगत कर कथा व्यास द्वारा गायें सुंदर भजनों से सौताओं को भाव विभौरकर नाचने पर मजबूर कर दिया।