महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव पर अग्रवाल समाज ने किया तिरंगा मंगल कलश यात्रा आयोजन
महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव पर अग्रवाल समाज ने किया तिरंगा मंगल कलश यात्रा आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून।महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव पर अग्रवाल समाज के अभिन्न अंग महाराजा अग्रसेन मंदिर निर्माण अभियान देहरादून द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मां योगमाया मंदिर देहरादून में तिरंगा कलश यात्रा से प्रारंभ किया गया।जिसमें कथा व्यास आचार्य श्री गिरीशानंद सेमवाल ने अपने श्री मुख से पवित्र कथा की अमृत वर्षा की कथा का उद्देश्य अपने उत्तराखंड के जनपद देहरादून में महाराजा अग्रसेन का भव्य मंदिर आधुनिक चिकित्सालय व विद्यालय के निर्माण से अग्र बंधुओ को जोड़ना है।
तिरंगा मंगल कलश यात्रा
आज सर्वप्रथम मां योगमाया मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून में व्यास पीठ पर लाल पीले वस्त्र धारण कर मातृशक्ति एकत्र हुई जहां पूजा अर्चना के पश्चात समस्त मातृशक्ति ने महाराजा अग्रसेन की जय भागवत महा पुराण की जय हमारे शहीद अमर रहे के जोरदार जय घोष के साथ पवित्र कलशो को अपने शीश पर धारण किया कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व व्यास जी व श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर दिगंबर भागवत पुरी जी को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया ढोल नगाड़ों के साथ हरि संकीर्तन करते हुए यात्रा योगमाया मंदिर से तिलक रोड, तिलक रोड से प्राइमरी स्कूल होते हुए खुडबुडा मोहल्ला से पुनः मंदिर में विश्राम लिया यात्रा का जगह पुष्प वर्षा शीतल पेय से स्वागत किया इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी मोती दीवान कपिल गुप्ता सुनील अग्रवाल कमलेश अग्रवाल इंदू बाला, मेघा गर्ग निशा शर्मा नीलम सिंघल ललित शर्मा बालेश गुप्ता आनंद गर्ग नवीन गुप्ता दिनेश गुप्ता अनिल सेठ अजय गोयल दीपक गर्ग अमिता तायल संजय कुमार गर्ग उपस्थित रहे l