पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की सभी घटक संगठनों से नेगी ने की अपील
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की सभी घटक संगठनों से नेगी ने की अपील सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा सभी संघर्षशील संगठनों को एक मंच पर लाने की पहल और प्रयास को सफलता न मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव सिंह नेगी ने मोर्चे के उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी विक्रम सिंह रावत की पहल का स्वागत करते हुए सभी संगठनों को एक प्लेटफार्म पर आने की अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर ही पुरानी पेंशन बहाली जैसे बड़े उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। नेगी ने कहा कि यह लाखों लाख कार्मिकों का संघर्ष का प्रतिफल था की सरकार को मानना पड़ा कि एनपीएस से कार्मिकों के आर्थिक हित सुरक्षित नहीं हैं और मजबूर होकर सरकार ने यूपीएस को लागू करने का निर्णय किया।आज देश का कार्मिक मानता है कि उनके आर्थिक हित न तो एनपीएस में सुरक्षित थे और न ही यूनिफाइड पेंशन योजना में सुरक्षित हैं। लड़ाई बड़ी और लंबी है लेकिन इसे सामूहिक संघर्ष के आधार पर हासिल किया जा सकता है। शिव सिंह नेगी ने सभी संघर्षशील ताकतों का आह्वान करते हुए कहा है कि यह समय की पुकार है की सब आपसी मतभेदों और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को त्याग कर समर्पित भाव से एकजुट हों,जिससे सरकार पर निर्णय व दबाव बनाया जा सके। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत,प्रदेश सह प्रभारी जसपाल सिंह गुसाईं ,कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी,महामंत्री सीताराम पोखरियाल सहित प्रतिभाग करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रयासों की राष्ट्रीय नेतृत्व की सराहना की।