28 सितंबर को श्रीक्षेत्र श्रीनगर में निरंकारी संत समागम
28 सितंबर को श्रीक्षेत्र श्रीनगर में निरंकारी संत समागम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। संत निरंकारी मिशन की मीडिया सहायक गमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.9.2024 को श्रीनगर श्रीक्षेत्र के डांग क्षेत्र में सतगुरु सुदीक्षा महाराज के मार्गदर्शन में विशाल संत समागम आयोजित किया जा रहा है। यह संत समागम जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के द्वारा संपन्न किया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि आप इस समागम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की कृपा करें। समागम में बाहर से भी अनेक महात्मा और महागुरु इस यज्ञ कार्य में सम्मानित होने की कृपा करेंगे। संत निरंकारी एवं श्रीक्षेत्र के सम्मानित भक्तगणों भाई-बहनों से विनती है कि आप अपने क्षेत्र के सत्संग समागम में अधिक संख्या में भाग लेने की कृपा करें। श्रीनगर के श्रीक्षेत्र डांग में आकर संत समागम में भाग लेकर अपने जीवन को ज्ञान रूपी गंगा से कृतार्थ करें। ज्ञान के बिना जीवन सफल नहीं हो सकता है। गुरु ही मनुष्य जीवन में परमात्मा का दर्शन कराके लोक और परलोक को सुरीला बना सकता है। समागम का समय 28.9.2024 को 11:00 बजे डांग,श्रीनगर में निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल श्रीनगर ब्रांच संयोजक एच.एल.शाह ने कहा कि जिज्ञासु जन ब्रह्म ज्ञान की अनुभूति कर सकते हैं इस अवसर पर आपकी उपस्थिति की अपेक्षा है।