मसूरी में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मसूरी में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मसूरी कैम्पटी मार्ग भूस्खलन के बाद पांच घंटे रहबंद
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मसूरी के घंटाघर के पास राजमंडी में भारी भूस्खलन होने से एक मकान खतरे की जद में आ गया है. जबकि भूस्खलन के बाद मलबा घर में घुस गया है। दूसरी ओर मसूरी माल रोड गांधी चौक के पास दुकानों पर पानी घुस गया. जिस दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो गया। लोगो ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा मसूरी गांधी चौक से जीरो प्वाइंट में टाइल बिछाने का कार्य किया गया था जिसमें सड़क की ऊंचाई बढा दी गई थी जिससे दुकानों का तल नीचे हो गई जिससे बारिश के समय दुकानों को बारिश का पानी दुकानों में धूस रहा है जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं मसूरी-खेतवाला आने जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मसूरी-कैंपटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंपटी बाजार के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की तादाद पर वाहन फंस गए हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी से सड़क पर आए मलबे को हटाकर मार्ग को करीब पांच घंटे के बाद यातायात के लिये सुचारू किया गया। मसूरी में भारी बारिष के बाद हुए नुकसान का नायब तहसीलदार कमल राठौड़ द्वारा संबधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया व नुकसान का आकलन किया गया व रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी गई जिससे नियमानुसार भारी बारिष से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।