मसूरी में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
मसूरी में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी। एसडीएम मसूरी अनामिका के निर्देशों के बाद लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैं। मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौर के नेतृत्व में मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी के विभिन्न चौराहों पर सदन चेकिंग अभियान चलाया गया वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। जिसके तहत हेलमेट के बिना ड्राइविंग करने के साथ ओवर स्पीड पर लोगों के चालान किए गए वहीं यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरुक भी किया गया। नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने बताया कि एसडीएम मसूरी अनामिका के निर्देशों के बाद मसूरी में लगातार यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है वही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने ना दे। उन्होंने कहा कि हेलमेट से जहां वाहन चालक की सुरक्षा होती है वही नियमों का भी पालन होता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को यातायात नियमों का लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रहा है।