18अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार मनाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव
18अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार मनाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 बड़े ही दिव्य और भव्य रूप में मनाने जा रहा है महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज, हरिद्वार वैश्य कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती महोत्सव 2024 बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने जा रहे हैं महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के शुभ अवसर पर महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज, हरिद्वार 18अक्टूबर 2024 को सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है इस कार्यक्रम में वैश्य महिलाओं व बच्चों के लिए डांडिया व ग्रुप नृत्य व अन्य भव्य कार्यक्रमो का विशेष रूप से आयोजन किया जा रहा है,जयंती महोत्सव कार्यक्रम में समस्त वैश्य परिवार सादर आमंत्रित हैं,समस्त वैश्य परिवारों से विन्रम निवेदन है की महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज, हरिद्वार द्वारा 18 अक्टूबर को आयोजित जयंती महोत्सव में सपरिवार पधार कर वैश्य एकता का परिचय दें व जयंती कार्यक्रम को व्यवस्तिथ सफल व भव्य रूप से सम्पन्न कराने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें,
=जयंती महोत्सव कार्यक्रम =
दिनांक -18अक्टूबर 2024
समय -सायं 4बजे से प्रारम्भ
कार्यक्रम स्थान -गीत गोविन्द वेंकट हॉल अध्यक्ष -राकेश गोयल,महामंत्री -राज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष -राघव मित्तल व समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार।