स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिबद्धता जताई
स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिबद्धता जताई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
नारसन। हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप वर्मा समेत विद्वान शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण कर स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षको ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से विद्यालय के स्वच्छता पखवाड़ा दिवस सफाई करके तथा शपथ लेकर संपन्न की विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप वर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी छात्र-छात्राओं के बीच साझा की। स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर विपुल सालार, रविंद्र सिंह, दिनेश सिंह, सुशील चौधरी, एसके राठौर, सुरेश कुमार, सूरजभान, प्रताप नारायण, अलका रानी तथा आलोक द्विवेदी समेत छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।