स्वर्गीय अशोक सिंघल जन्मदिवस पर बच्चो अर्पित की पुष्पांजलि
स्वर्गीय अशोक सिंघल जन्मदिवस पर बच्चो अर्पित की पुष्पांजलि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मां गंगा के पावन तट पर स्थित अशोक सिंघल सेवा धाम वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में विश्व हिन्दु परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मा0 अशोक सिंघल का 98 वां अवतरण दिवस मनाया गया । स्वर्गीय अशोक सिंघल के कर कमलों द्वारा ही सन 1998 मे 15 बच्चों के साथ वात्सल्य वाटिका की नीव रखी गयी थी। आज उनकी प्रेरणा से यह प्रकल्प 25 वर्षों की यात्रा पूरी कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है । ऐसे हिंदुत्व के पुरोधा को वात्सल्य वाटिका के बालकों ने पुष्पार्चन कर नमन किया। प्रधानाचार्य उदयराज सिंह चौहान ने सभी बच्चों को मा0 अशोक सिंघल जी के अमूल्य जीवन के विषय मे विस्तारपूर्वक वर्णन किया । इस अवसर पर आचार्य दीपक धीमन, जुगेंद्र , सुशील, रजनी राणा , संगीता शर्मा , राधिका, नन्दलाल, आकांशु चौहान भैया सश्मई , अन्कित, आदर्श, जिल्सन, जिनोंग उपस्थित रहे ।