निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति ने आयोजित किया प्रधानमंत्री नशा मुक्त भारत अभियान
निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति ने आयोजित किया प्रधानमंत्री नशा मुक्त भारत अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार।हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांगड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वामी यतीश्वरानंद महाराज के सहयोग से तथा निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सौजन्य से प्रधानमंत्री नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन जागरण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को काफियों का तथा महिलाओं को कंबल वितरण करते हुए चंडीघाट पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट एवम थाना श्यामपुर की सब इंस्पेक्टर मेडम अंजना चौहान ,युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवम महाराज , समिति अध्यक्ष राजेश रस्तौगी , सत्यनारायण शर्मा , डॉ नौमान रजा , मास्टर अशोक कुमार तथा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे व बुजुर्ग तथा महिलाएं।