देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का समापन
देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का समापन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पैठाणी/श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास,पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का समापन हो गया है। कार्यक्रम में उत्तराखंड उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार,राजकीय महाविद्यालय पाबों एवं राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी से लगभग 160 छात्र-छात्राओं,प्राध्यापकों,उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर एवं मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश फोंदणी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह रौथाण पूर्व दर्जामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने स्टार्टअप राज होटल एवं अपने जीवन की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक की उद्यमिता यात्रा एवं अनुभव को विस्तार से छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा किया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ.अवनीश कुमार ने प्रयोगात्मक तरीके से छात्र छात्राओं एवं उद्यमियों के बीच में विभिन्न एक्टिविटीज कराई जिस से नए-नए आइडिया उभरकर कर आए है जो कि भविष्य में स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कुमार गौरव जैन ने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण में दी गई मुख्य बातो को अपने जीवन में उतारकर भविष्य में स्वरोजगार हेतु अपने आप को तैयार करे। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.गौरव जोशी ने कहा कि स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं जिसके लिए महाविद्यालय भविष्य में भी प्रशिक्षण देने का प्रयास करता रहेगा। उत्तराखान उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.पारस एवं डॉ.राजेंद्र ने बताया कि आज हमे उद्यमिता के लिए संरक्षित खेती पर जोर देना चाहिए जिसमे हम सब्जी उत्पादन,फल और फूल का उत्पादन,कीवी का कृषिकरण आदि पर जोर देकर इसका बाजारीकरण कर अधिक मुनाफा कमा के अच्छे उद्यमी बन सकते है। देवभूमि उद्यमिता योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ.अरुणेश पांडेय ने छात्र-छात्राओं को बिजनेस मॉडल कैनवास के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं भविष्य में उद्यमिता अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। राजकीय महाविद्यालय पाबौ के नोडल अधिकारी डॉ.गणेश चंद जी ने छात्र-छात्राओं को उद्यम हासिल करने की विभिन्न तकनीकियों को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया तथा हम भविष्य में उद्यमिता हासिल करने के लिए क्या-क्या इनोवेशन कर सकते है की जानकारी दी और उन्हें उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ.पुनीत चंद्र बर्मा,डॉ.खिलाप सिंह एवं डॉ.सतवीर ने भी अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा किए। अंत में स्टूडेंट्स ने फीड बैक के साथ साथ अपने-अपने बिजनेस आइडिया भी प्रेजेंट किए। इस कार्यक्रम में व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहने के साथ-साथ विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालयों के नोडल अधिकारियों को जिसमे डॉ.गौरव जोशी,डॉ.प्रकाश फोंदणी,डॉ.गणेश चंद,डॉ.पारस एवं डॉ.राजेंद्र को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।