शिक्षक कर्मचारियों को सात माह से वेतन भुगतान न होने पर हो रही आर्थिक परेशानियां
शिक्षक कर्मचारियों को सात माह से वेतन भुगतान न होने पर हो रही आर्थिक परेशानियां
शिक्षकों ने की अवशेष वेतन भुगतान की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड जखोली के सिद्ध श्रम विद्या भवन जूनियर हाईस्कूल सिद्धसौड़ एवं पब्लिक जूनियर हाईस्कूल घेंघड़खाल के शिक्षक कर्मचारियों को विगत सात माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शिक्षक कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रुद्रप्रयाग से शीघ्र वेतन भुगतान न होने की स्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण व जूनियर हाईस्कूल घेंघड़खाल के प्रधानाध्यापक भूप सिंह बर्तवाल ने डीईओ बेसिक को दिये ज्ञापन में कहा है कि जीपीएफ कटौती न होने की स्थिति में मार्च माह से उनका वेतन रोक दिया गया है। ऐसी स्थिति में यहां कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि इस सम्बन्ध में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई, किन्तु मामला जस का तस ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। अब उन्होंने मार्च से अगस्त माह तक के वेतन बिल डीईओ बेसिक के कार्यालय में भुगतान हेतु जमा कर दिए हैं, शुक्रवार तक अवशेष वेतन का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा है कि अब इसके बाद वे प्रजातांत्रिक तरीके से जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख आमरण अनशन शुरू करने को मजबूर होंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व विभाग की होगी।