स्वच्छत्ता ही सेवा"अभियान के अन्तर्गत हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
"स्वच्छत्ता ही सेवा"अभियान के अन्तर्गत हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। आज 27 सितंबर 2024 को हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बत्वाॅल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के दिशानिर्देश में स्वच्छता ही सेवा विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.संजीव कुमार जुयाल एवं मुख्या शास्ता डॉ.एन.के.चमोला द्वारा छात्र-छात्राओं के बने पोस्टर का अवलोकन करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में डॉ.अंजलि रावत,डॉ.रेनू सनवाल एवं डॉ.केवलानन्द द्वारा परिणाम घोषित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.निकिता बीए प्रथम सेमे,द्वितीय स्थान कु.प्रिया बीए तृतीय सेमे एवं तृतीय स्थान कु.अंजली बीए तृतीय सेमे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ.शशि चौहान,डॉ.राजेश भट्ट,डॉ.प्रवीण मैठाणी,डॉ.आयुष बर्त्वाल,विजय कुमार,सतीश चमोला तथा एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।