श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया
श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। आज श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कथा के मुख्य यजमान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी व मैठाणी परिवार के द्वारा अपने पितरों के उद्धार करने हेतु श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म के विषय में कथा श्रवण करने वालों को विस्तार पूर्वक बताया व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक डॉ.प्रकाश चमोली के द्वारा कथा का रसपान कराया गया। आजके प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण ने पुतना जैसी राक्षसी का भी उद्धार किया जो अपने दूध में भगवान श्री कृष्ण को जहर का सेवन कराने आई थी। कथावाचक ने बताया कि वासुदेव ने भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा कारागार में जन्म के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर टोकरी में रखकर गोकुल में नंद और यशोदा के घर सुरक्षित पहुंचाया। इस मौके पर कथावाचक डॉ.प्रकाश चमोली,पंडित रवि थपलियाल,पंडित ब्रह्मानंद नौडियाल,पंडित जय कृष्ण नौडियाल,पंडित राजेश काला,पंडित सत्यदेव बहुगुणा,पंडित रामकृष्ण सेमवाल,महंत सुखदेव गिरी,नागेश्वर महंत नितिन पुरी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,मनीष मैठाणी,रजनीश मैठाणी,पीयूष मैठाणी,जया चंदोला,सुनीता नेगी,डॉ.अरविंद दरमोड़ा,विमल बहुगुणा,सुरेंद्र सिंह चौहान,अजब सिंह रावत,रमेश बलूनी,कलम सिंह,राजीव बिश्नोई आदि भक्तगण उपस्थित थे।