मसूरी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे देसी घी और मक्खन के सैंपल
मसूरी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे देसी घी और मक्खन के सैंपल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
हरिद्वार।मुख्यमंत्री धामी व स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने प्रदेशभर में देशी घी और मक्खन में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गय है। कई नामी कंपनियों के देशी घी और मक्खन के साथ ही मिठाई की दुकानों से सैंपल भी लिए जा रहे है। जिसके तहत मसूरी में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मसूरी के विभिन्न दुकानों से देसी घी और मक्खन के सैंपल लिए गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लड्डू का सैंपल लेकर जांच के निर्देश दिए हैं साथ ही बाजार में बिकने वाले घी की जांच के लिए भी कहा गया है। जिसके तहत मिलावटी घी और मक्खन पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर दिया गया है। जांच टीम की ओर से कई कंपनियों के घी व मक्खन के सैंपल भी लिये गये है। सैंपल का टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।