आईएएस संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘बर्ड्स इन एंड अराउंड मसूरी’ का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया विमोचन
आईएएस संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘बर्ड्स इन एंड अराउंड मसूरी’ का राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया विमोचन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।मसूरी की पक्षी विविधता पर आईएएस संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘बर्ड्स इन एंड अराउंड मसूरी’ का वेलकम होटल द सवाय मसूरी के सभागार में आयोजित कार्यÛक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विमोचन किया ।भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2002 बैच के अधिकारी संजय कुमार द्वारा लिखित यह पुस्तक मसूरी के सुरम्य शहर में और उसके आसपास पाई जाने वाली समृद्ध पक्षी विविधता का विस्तृत अन्वेषण है। यह पुस्तक पर्यटकों, पक्षी प्रेमियों और क्षेत्र की प्राकृतिक विरासत में रुचि रखने वाले संरक्षणवादियों के लिए एक शैक्षिक संसाधन और मार्गदर्शक दोनों के रूप में काम करेगी। पुस्तक विमोचन के साथ एक पैनल चर्चा भी की गई जिसमें संरक्षण, इतिहास और स्थानीय संस्कृति में विशेषज्ञता रखने वाले वक्ताओं में डॉ. धनंजय मोहन प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख, उत्तराखंड; संजय कुमार एमडी पीसीएफ, उत्तर प्रदेश सरकार; गणेश शैली, प्रसिद्ध लेखक और लोकेश ओहरी, मनोविज्ञान, इतिहासकार और बीटीडीटी (बीन देयर डून दैट) के संस्थापक शामिल रहे जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ बडर्स पर विभिन्न मुद्दों में चर्चा की वहीं पहाड़ों से हो रहे पलायन और विकास को लेकर इको टूरिज्म पर जोर दिया। उन्होने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा होमस्टे योजना के तहत प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों के गांव को विकसित करने के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध कर रही है। उन्होने कहा कि विकास को लेका प्रकृति से छेड़छाड़ ना की जाये। विश्व पर्यटन दिवस की थीम “पर्यटन और शांति” के अनुरूप, पक्षी विविधता, प्रकृति ट्रेल्स और मसूरी की प्राकृतिक विरासत से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है । संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तिका बर्ड इन एंड अराउंड मसूरी में मसूरी और आसपास के क्षेत्र की करीब डेढ़ सौ विभिन्न प्रजातियों की चिड़िया का फोटो और विवरण दिया गया है जिसको लेकर संजय कुमार ने 22 साल की महनत और गहरी खोज की गई है । उन्होंने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस की थीम शांति है वह पक्षी षांति का दूत माना जाता है । उन्होंने पूरी दुनिया के लोगों को उत्तराखंड में आना का न्योता देते हुए कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां पर हिमालय है नदी है जंगल है। वही उत्तराखंड अतिथि देवो भव को लेकर जाना जाता है। वही उत्तराखंड में ऐतिहासिक मंदिर है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड के चार गांव को सम्मानित किया गया है जिससे जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार रूरल टूरिज्म को प्रमोट कर रही है वही सरकार द्वारा उत्तराखंड के गांवों को इंटरनेशनल टूरिस्ट हब बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
आइएस संजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा लिखित किताब ‘बर्ड्स इन एंड अराउंड मसूरी का प्रथम संकरण 2014 में लिखा गया था 10 साल के बाद पूरा किया गया । उन्होंने कहा कि किताब में मसूरी और आसपास केें डेढ़ सौ पक्षियों का पूर्ण विवरण के साथ चित्रण किया गया है। किताब को लिखने में उनको 22 साल का समय लगा है उन्होंने कहा कि उनकी किताब से मसूरी आने वाले पर्यटकों को युवा पीढ़ी को मसूरी और उसके आस पास पाई जाने बाले पक्षियों और प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर जगहों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
उत्तराखंड वन संरक्षण डॉक्टर धनंजय सिंह ने कहा संजय कुमार द्वारा बहुत ही खूबसूरत पुस्तक लिखी गई है। मसूरी में देश-विदेश का भारी संख्या में पर्यटक आता है परंतु उनका मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पाई जाने वाली पक्षियों और आसपास के क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। पर संजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक में उनके मसूरी और आसपास के द्वोत्र में प्रकृति के छुपे हुए खजाने के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पायेगी। पर्यटकों का रुझान बर्ड वाचिंग और आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य के ऊपर भी जाएगा और मसूरी और आसपास का क्षेत्र पक्षी आधारित पर्यटन की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल अक्दूबर के माह में मसूरी के विनोग सेंचुरी में आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के पर्यटकों के साथ आसपास के लोग भी शिरकत करेंग।े उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इको टूरिज्म की ओर कदम बढ़ा रही है जिसके तहत उत्त्राखंड के पहाडी क्षेत्रों को विकसित करने के साथ होमस्टे योजना के माध्यम से लोगो को रोजगार के साधन भी उपलब्ध करा रही है।