शिव पुराण कथा का हुआ विश्राम
शिव पुराण कथा का हुआ विश्राम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार।उतरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित महाजन भवन में चल रही शिव पुराण कथा के समापन दिवस के अवसर पर शिव पुराण कथा के कथा व्यास स्वामी श्रवणांनंद सरस्वती महाजन ने नौ दिन चलने वाली कथा का सम्पूर्ण विस्तार से श्रद्धालु भक्तों को विवरण सुनाकर भक्ति भाव से भाव विभोर किया।कथा के आज समापन दिवस पर श्रीकांत मणियार ने बताया स्वामी ने महाजन भवन से पूर्व कनखल के संतोषी मां आश्रम में भी शिव पुराण कथा का आयोजन श्री सिद्दी विनायक ट्स्ट जलगाव द्वारा किया गया था।उनहोंने बताया ट्स्ट लगातार भगवान शिव पुराण की कथा का आयोजन कर रहा है! कनखल से पुर्व बद्रीनाथ, व ऋषिकेश में भी कथाओं का आयोजन कर चुका है! इस अवसर पर स्वामी श्रवणांनंद सरस्वती महाजन ने महाजन भवन द्वारा हरिद्वार में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद दिया! इस अवसर पर महाजन भवन की प्रंबदिका त्रिशला गुप्ता महाजन ने स्वामी श्रवणांनंद सरस्वती महाराज का शाल व पुष्प हार पहनकर स्वागत किया कथा श्रवण के लिए देश के विभिन्न स्थानों से आये लगभग तेरह सौ श्रदालुओं ने कथा श्रवण की