30सितंबर की रैली की तैयारी को लेकर हुई राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ बैठक
30सितंबर की रैली की तैयारी को लेकर हुई राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ बैठक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।सार्वजनिक निगमो /निकायो/उपक्रमो में दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/आउटसोर्स कार्मिको के नियमितीकरण को लेकर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की निर्धारित रैली परेड ग्राउंड ( दून क्लब के सामने ) से सचिवालय तक होने वाली रैली की तैयारी को लेकर महासंघ की बैठक रोडवेज परिषद कार्यलय गांधी रोड पर बैठक की गयी । जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किये गये ।1- रैली की व्यापक तैयारी हेतु महासंघ का विस्तार किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गये । कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पन्त ( महामंत्री रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद) कार्यकारी महासचिव - श्याम सिंह नेगी ( महामंत्री उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संगठन)प्रस्ताव -2 रैली परेड ग्राउंड से सचिवालय तक निकलेगी ।प्रस्ताव-3 , रैली पूर्व मांग पत्र के अनुसार ज्ञापन दिया जायेगा, जिसमें दैनिक/संविदा/विशेष श्रेणी/पी टी सी/आउटसोर्स ठेकेदारी पर लगातार कार्य कर रहे कार्मिकौ को नियमितीकरण किया जाए। तथा मुख्यमंत्री की बैठक में हुवे निर्णय के अनुसार सार्वजनिक निगमौ के कार्मिकौ पर राज्य कार्मिकौ के आदेश लागू किये जाय ।प्रस्ताव -4 ,रैली 11 बजे प्रारम्भ होगी ।प्रस्ताव -5 अगले आन्दोलन की घोषणा रैली में की जायेगी।बैठक में दिनेश गौसाई , श्याम सिंह नेगी ,राजेश रमौला,राजेश पेटवाल, दिनेश पन्त, प्रेमसिह रावत ओ पी भट्ट, अनुराग नौटियाल,टी एस बिष्ट , शिशु पाल सिहंरावत,मनमौहन चौधरी , बी एस रावत , संदीप मल्होत्रा,रमेश बिजौला, बुध्दि सिंह चौहान, आशीष उनियाल मेजपाल , शिवप्रसाद शर्मा, संजय, धनसिह रावत , जीवा नन्द,अनिल धीमान,भूपेन्द्र बडोला,भोला जोशी, दीवा चौहान , दिवाकर शाही राजेन्द्र भट्ट , प्रबीन सैनी, अमित कुमार, आदि उपस्थित रहे ।