लघु व्यापारी नेता मंजुल तोमर ने दिल्ली नसावी में स्ट्रीट वेंडरो की समस्याओ को रखा
लघु व्यापारी नेता मंजुल तोमर ने दिल्ली नसावी में स्ट्रीट वेंडरो की समस्याओ को रखा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। मां भागीरथी रेडी पटरी खोखा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर अपने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली नसावी में स्ट्रीट वेंडर की समस्याएं और महिला पिंग पेंडिंग जॉन की समस्या लेकर पहुंची दिल्ली नास वी स्ट्रीट वेंडर की सबसे बड़ी संस्था है दिल्ली नसवी में दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था।26 सितंबर 27 सितंबर को 2014 में रेडी पटरी स्ट्रीट वेंडर के लिए स्वराज रोजगार करने के लिए कानून बनाया गया था 10 साल पूर्ण होने पर दिल्ली नसवी में नेशनल कार्यक्रम किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष के स्ट्रीट वेंडर मौजूद रहे जिसमें मौजूद भारत सरकार के कई अधिकारी गण मौजूद रहे उत्तराखंड हरिद्वार से मां भगवती की टीम ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रेडी पटरी की समस्याओं को रखते हुए समाधान करने हेतु जल्दी से कार्रवाई करने के लिए अपील की जिसमें मौजूद दीपू मेहरा चंद्रप्रकाश टूटी विमल वासने कमल बेबी गिरी विमलेश मुन्नी देवी अनीता आदि शामिल रहे।