कोषागार कर्मचारी संगठन पौड़ी जनपद की कार्यकारिणी का हुआ गठन
कोषागार कर्मचारी संगठन पौड़ी जनपद की कार्यकारिणी का हुआ गठन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। कोषागार कर्मचारी संगठन की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से नरेन्द्र सिंह नेगी अध्यक्ष,अवधेश चन्द्र महामंत्री,नीरज नेगी उपाध्यक्ष,मनीषा नेगी महिला उपाध्यक्ष,आदर्श सिंह राणा कोषाध्यक्ष,अमन सिंह रौथाण मीडिया प्रभारी,सुमित रतूड़ी सम्प्रेषक एवं नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक / सलाहकार के पद पर आशीष गोस्वामी एवं मनोज सती चुने गए। नई कार्यकारिणी ने सहायक लेखाकार पद का वेतनमान 4600 करने की मांग,लेखाकार पद पर पदोन्नति कर ग्रेड वेतन 4800 की मांग,आईएफएमएस भत्ता का लाभ देने,बैंकों की भांति चतुर्थ शनिवार को अवकाश घोषित करने समेत विभिन्न मांगो के समाधान को प्रमुखता से उठाये जाने का दावा किया। चुनाव अधिकारी आशीष,विपिन कुमार एवं जितेंद्र कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न हो गए। इस दौरान पंकज थपलियाल,सिम्मी राणा,श्वेता विष्ट,अमित रावत,सोनिया जाटव,वर्षा वोहरा,राहुल चौहान,आयुष कुमार,राहुल गुंसाई एवं विकास चौहान मौजूद रहे।