राजकीय महाविद्यालय जखोली में नशा मुक्ति पर हुई संगोष्ठी आयोजित
राजकीय महाविद्यालय जखोली में नशा मुक्ति पर हुई संगोष्ठी आयोजित सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय जखोली में एंटी ड्रग समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व स्वच्छता के बारे में जागरुक किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.माधुरी द्वारा की गयी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंटी ड्रग समिति के प्रभारी डॉ.नंदलाल ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने और समाज में इस बात के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुभाष कुमार ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत इस कार्यशाला में एक व्याख्यान आयोजित करवाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.भारती ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं के समक्ष स्वच्छता के महत्व को स्पष्ट करते हुए सभी को स्वच्छ परिसर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में डॉ.नंदलाल,डॉ.भारती.डॉ.सुभाष कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।