महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नें 32वी मास्टर नवीन शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता जीती
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नें 32वी मास्टर नवीन शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता जीती
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल द्वारा 32 व मास्टर नवीन शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के हाल में आयोजित किया गया। जिसमें मसूरी के 12 विद्यालयों के 90 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मास्टर नवीन शर्मा ट्रॉफी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्राप्त की। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना ने बच्चों को सर्वांगीण विकास पर जोर डाला। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन में महत्वपूर्ण योगदान करती है। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य मनोज दयाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का संपूर्ण आयोजन वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन शर्मा द्वारा अपने दिवंगत पुत्र नवीन शर्मा की स्मृति म पिछले 32 सालों से लगातार कराया जा रहा है। है इस अवसर पर निर्णायक के रूप में कुमारी सुरभि रावत, डॉक्टर सृष्टि करनवाल और माधुरी शर्मा ने निभाई। मास्टर नवीन शर्मा स्मृति पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सुधांशु ने प्रथम स्थान, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पायल नेगी ने दूसरा स्थान , सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आंचल पवार ने तीसरा स्थान और सेंट लॉरेंस स्कूल के आयुष ने चौथा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय किताब घर की शगुन ने पहला स्थान, ओक ग्रोव स्कूल के निशा ने दूसरा स्थान, सनातन धर्म की जोया ने तीसरा स्थान और रमादेवी स्कूल के आयुष ने चौथा स्थान हासिल किया। सब जूनियर में ओक ग्रोव स्कूल के सोनाक्षी ने पहला स्थान सेंट लॉरेंस स्कूल की प्रियांशी ने दूसरा स्थान ,लक्ष्मी नारायण के हर्षिता ने तीसरा स्थान और लक्ष्मी नारायण के सक्षम ने चौथा स्थान हासिल किया इस मौके पर प्रवीण गुप्ता, अनुज तायल राकेश माथुर,ए.एस.पवार, ममता भाटिया रजनी पवार आदि मौजूद रही।