पालिका प्रशासन ने मसूरी देहरादून रोड के किनारे अतिक्रमण को हटाया
पालिका प्रशासन ने मसूरी देहरादून रोड के किनारे अतिक्रमण को हटाया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।नगर पालिका प्रशासन द्वारा एसडीएम मसूरी अनामिका के निर्देशों के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और अनाधिकृत सड़क किनारे सामान बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है मसूरी नगर पालिका की टीम द्वारा मसूरी कोलूखेत के पास पानी वाले बंद से मसूरी तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले और सामान बेचने वालों पर कार्यवाही करते हुए उनको हटाया गया वही इस मौके पर प्लास्टिक बैग का प्रयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि एसडीएम मसूरी के निर्देश के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और सामान बेचने वालों पर कार्रवाई कर दुकानों को हटाया गया है वही चेतावनी दी गई है कि दोबारा से सड़क किनारे अतिक्रमण कर सामान ना बेचा जाए। उन्होंने बताया कि मसूरी में प्लास्टिक बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है परंतु कई दुकानदार द्वारा अभी भी प्लास्टिक बैग का प्रयोग किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए कई दुकानों से प्लास्टिक बैग को जब्त किया गया वहां चलने कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया कि देहरादून मसूरी मार्ग पर कई जगहों पर सड़क किनारे होर्डिंग लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा था जिनको हटाया गया है।