सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के आठवें वक्तव्य का हुआ आयोजन्
सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के आठवें वक्तव्य का हुआ आयोजन्
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के आठवें वक्तव्य का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल (गैस्ट्रोइंटरोलॉजिस्ट) रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल को पौधा व स्कूल का स्मृृति-चिह््न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल क्वायर द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया। डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में हमारी जीवन-शैली बदलती जा रही है। जिसके कारण हम जल्दी-जल्दी बीमार हो जाते हैं और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है इसलिए हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए साथ ही अच्छी नींद भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हालांकि कोविड के बाद लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना शुरु किया है। परंतु पहले हमें अपनी देखभाल करनी है फिर दूसरों की। उन्होंने कहा कि यदि हम अच्छा व पौष्टिक भोजन करते हैं तो हम स्वस्थ रहते हैं। जिससे हम अच्छे से पढ़ाई कर सकते है और उत्तम अंक प्राप्त कर सकते हैं। जीवन में यदि हमें सफलता प्राप्त करनी है तो हमारा स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। उनका कहना था कि जो हम जंक फूड या संरक्षित भोजन करते हैं वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिसके कारण मोटापे व कोलेस्ट्रॉल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए हमें ऐसा भोजन करना चाहिए जो विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, आदि से भरपूर हो। सेशन न केवल छात्रों के अपितु सभागार में उपस्थित सभी लोगों के लिए काफ़ी प्रेरणादायक व लाभदायक रहा। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र आर्य विक्रम राणा ने डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल को उनके कीमती समय देने व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, भवनेश नेगी, मार्क गौनसाल्विस, पीडी जायसवाल, जूलियाना डिसूज़ा, स्टॉर्मी