सैनी समाज को संगठित होने की आवश्यकता है:चौधरी यशपाल सैनी
सैनी समाज को संगठित होने की आवश्यकता है:चौधरी यशपाल सैनी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।रविवार को विकास नगर एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी के आवास पर पछवादून सैनी समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैनी समाज के प्रमुख लोगों ने सहभागिता की जिसकी अध्यक्षता वेदांश स्वीट शाप के मालिक चौधरी यशपाल सैनी के द्वारा की गई। इस अवसर पर चौधरी यशपाल सैनी ने सैनी समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि सैनी समाज के लोगों को अपने व्यवसाय में, नौकरी में, परिवार के साथ व्यस्त रहने के बावजूद भी समाज को भी थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है तथा उसे अपने समाज के प्रति भी समर्पित रहते हुए समाज हित में चिंतन करना चाहिए। उन्होंने सैनी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े खेद का विषय है कि सैनी समाज में एकता का अभाव है। सैनी समाज की एकता के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए तथा सैनी समाज की उन्नति, प्रगति के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए। समाज के विकास के लिए, प्रगति के लिए सर्वप्रथम शिक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए और साथ ही सैनी समाज में फैली बुराइयों को भी दूर किए जाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर वक्ताओं ने निर्णय लिया कि हर महीने सैनी समाज की बैठक आयोजित की जाएगी तथा उसमें सकारात्मक चर्चा कर समाज की एकता को मजबूत किया जाएगा तथा सैनी समाज के उत्थान के लिए एक रणनीति बनाकर उस पर कार्य किया जाएगा। बैठक हर माह सैनी समाज के व्यक्तियों के लोगों के आवास पर ही आयोजित की जाएगी तथा समय आने पर बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में अनमोल सैनी ,संजय सैनी प्रवक्ता कैमिस्ट्री,डा.गिरवर सैनी, एस.डी.ओ. रामनाथ सैनी, चौधरी जितेंद्र सैनी, व्यवसायी प्रमोद सैनी, हर्षित सैनी, इन्जीनियर विनीत सैनी आदि ने भी अपने विचार इस अवसर पर रखे जिनका सभी ने स्वागत किया।