स्वच्छता का संकल्प स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर लिया
स्वच्छता का संकल्प स्वच्छता पखवाड़ा दिवस पर लिया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
झबरेड़ा। हरिद्वार। ग्राम खानमपुर खुरसरर्ली मे आयोजित मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के बैनर तले स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के उपलक्ष में सफाई अभियान कार्यक्रम संपन्न कर युवाओं ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के सफाई युवा स्वच्छता सेवकों ने गांव की सड़क तथा नालियों की सफाई की। यह कार्यक्रम समाजसेवी तुलसीदास तथा मिल्खा सिंह अकादमी के निदेशक अब्दुल रहमान द्वारा संपन्न किया गया जिसमें मुस्कान, कल्पना, शिवानी, आंचल , मयंक तथा प्रिंस आदि युवा स्वच्छता सेवकों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।