भारतीय जागरूकता समिति ने विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन
भारतीय जागरूकता समिति ने विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार।अल्फ इंजीनियरिंग कम्पनी में भारतीय जागरूकता समिति ने विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिमरन जीत कौर, एआरटीओ हरिद्वार पंकज श्रीवास्तव एम हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्थित रहे जिनका स्वागत कम्पनी हेड कुल्तेज बग्गा एम् शून्यबोध मिश्रा एच आर हेड द्वारा किया गया।हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कम्पनी एम्प्लोयी को मानव अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई मिगलानी ने बताया मानव अधिकार हर व्यक्ति के मूल अधिकारों की सुरक्षा करता है जैसे प्रकर्ति किसी प्रकार का भेद भाव नहीं करती है उसकी प्रकार कानून में व्यक्ति के मूल अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए मानव अधिकार का गठन किया गया जिनमे दो इकाई महत्वपूर्ण है एक राज्य मानवाधिकार आयोग जो हर राज्य में एक होता है और राष्टीय मानाधिकार अयोज जो पुरे देश में एक होता है जब किसी व्यक्ति के मूल अधिकारो का हनन होता है तो वो इन आयोग में शिकायत कर सकता है जिसको सुनने के बाद आयोग सम्बंधित विभाग को उचित कार्यवाही करने के लिये सिफारिश करते हैIमुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिमरन जीत कौर ने कर्मचारीगणों को इंटरनल कंप्लेंट कमेटी के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया की हर कंपनी में इस कमेटी का गठन होने अनिवार्य है जिसमे महिलो से सम्बन्धित शिकयतो का निस्तारण होता है उन्होंने कर्मचारीगणों को पोच्सो एक्ट में जिला विधिक प्राधिकरण के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया की जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा हर गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए मुफ्त वकील मोहिया कराती हैIए आर टी ओ पंकज श्रीवास्तव जी ने कर्मचारीगणों को गोल्डन टाइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अगर किसी व्यक्ति क रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो शुरू के कुछ समय उसकी जिंदगी के गोल्डन टाइम होता है जिसमे उसको हॉस्पिटल ले जा कर उसका इलाज हो जाये तो उसकी जान बच सकती है इसलिए एसे व्यक्ति को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाना चाहिये सुप्रीम कोर्ट ने कहा की जो व्यक्ति घायल को हॉस्पिटल ले जाता है उससे कोई पूछताछ नहीं होगी बल्कि उसका नाम गुड लिस्ट में रख कर सरकार को भेजा जायेगा।कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण के टाइपिस्ट पंकज सिंह, कंपनी के ललित मोहन जोशी, हरफूल यादव, आदेश कुमार, रश्मि रतुरी, राजू, महेंद्र ममगाईं, अमरदीप मालिक आदि उपस्थित रहे।