सनातन की घड़ी
सनातन की घड़ी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गौरव अग्रवाल
हरिद्वार।सनातन घड़ी 12:00 बजने के स्थान पर #आदित्य लिखा हुआ है जिसका अर्थ यह है कि - सूर्य 12 प्रकार के होते हैं ।
1:00 बजने के स्थान पर #ईश्वर लिखा हुआ है इसका अर्थ यह है कि - ईश्वर एक ही प्रकार का होता है। एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति l
2:00 बजने की स्थान पर #पक्ष लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि - पक्ष दो होते हैं " कृष्ण पक्ष एवं शुक्ल पक्ष l
3:00 बजने के स्थान पर #अनादि तत्व लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि - अनादि तत्व 3 हैं ... परमात्मा , जीवात्मा और प्रकृति ये तीनों तत्व अनादि है l
4:00 बजने के स्थान पर #वेद लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि वेद चार प्रकार के होते हैं -- ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद l
5:00 बजने के स्थान पर #महाभूत लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य है कि महाभूत पांच प्रकार के होते हैं। पांच महाभूत हैं - सत्वगुण, रजगुण, कर्म, काल, स्वभाव"
6:00 बजने के स्थान पर #दर्शन लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि - दर्शन 6 प्रकार के होते हैं । छः दर्शन सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदान्त के नाम से विदित है।
7:00 बजे के स्थान पर #धातु लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि - धातु 7 हैं। सात धातुओं के नाम
रस : प्लाज्मा
रक्त : खून (ब्लड)
मांस : मांसपेशियां
मेद : वसा (फैट)
अस्थि : हड्डियाँ
मज्जा : बोनमैरो
शुक्र : प्रजनन संबंधी ऊतक
8:00 बजने के स्थान पर #अष्टांग योग लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि - योग के आठ प्रकार होते है। योग के आठ अंग हैं: 1 यम, २ नियम, ३ आसन, ४ प्राणायाम, ५