जनता की समस्याओं का समाधान ही असली जनसेवा-सुनील सेठी
जनता की समस्याओं का समाधान ही असली जनसेवा-सुनील सेठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।सुनील सेठी ने विद्युत विभाग के सहयोग से उतरी हरिद्वार से गिरते जर्जर पोल हटाने की शुरुवात की। आगे भी शहर में जनता के लिए दुर्घटना का सबक बनते गिरते जर्जर पोलो को हटाने के लिए विद्युत विभाग को अवगत करवाते हुए हटाने का कार्य जारी रखा जाएगा। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि हरिद्वार में बहुत से बिजली के पोल जर्जर अवस्था में गिरने की कगार पर खड़े है जो आने जाने वाली जनता के लिए अनहोनी बन सकते है उतरी हरिद्वार में आज डी ए वी स्कूल के बाहर एक पोल बहुत दिनो से गिरने की अवस्था में था जो पेड़ के सहारे रुका हुआ था जिसके लिए विद्युत विभाग के एस डी ओ से इसे जनहित में हटाने की मांग की गई थी जो आज विभाग के कर्मचारियों द्वारा हटाया गया सेठी ने बताया कि विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई है जहा भी ऐसे जर्जर पोल होंगे हम उनके संज्ञान में लाकर उन्हें हटवाने का कार्य विद्युत विभाग के सहयोग से करेंगे इस अभियान के तहत जहा कही भी ऐसे पोल जो जनता के लिए हानिकारक बनते जा रहे है उन्हे हटवाया जाएगा।