रोजगार दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वालों की खैर नहीं : भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज
रोजगार दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वालों की खैर नहीं : भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश कुमार वर्मा
बिजनौर।शहर के समीपवर्ती गाँव कम्भौर में सुजाता कौशिक और मोनिका राणा के सौजन्य से एक महिला चौपाल का आयोजन कराया गया जिसमें सुजाता कौशिक को जिला महासचिव बिजनौर और मोनिका राणा को ग्राम अध्यक्ष कम्भौर मनोनीत किया गया।टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारी टीम के पास सबसे ज्यादा केस रोजगार देने के नाम पर महिलाओं से ठगी किये जाने के आ रहे हैं और यह लोग इतने शातिर हैं कि कोई सुबूत नहीं छोड़ते, पैसा कैश में लेते हैं और अपना पता ग़लत बताते हैं, ऐसे बहुत सारे मामले टीम के सज्ञान में आये हैं जिन पर टीम काम कर रही है और ऐसे लोगों को ढूढ़कर उनसे महिलाओं के पैसों का हिसाब लिया जायेगा! महिलाओं से भी अपील रहेगी कि लालच में आकर किसी को भी पैसा ना दें और उसकी सूचना टीम को जरूर दें! रेनू राणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा, रिश्तों के टूटने के केस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं इन सभी पर हमें एक जुट होकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे और बातचीत के माध्यम से सुलह कराके उनका समाधान कराना होगा, निष्कर्ष निकालना होगा! जिला अध्यक्ष निशि चौधरी ने परिवार में जुड़ने वाली सभी महिलाओं का स्वागत किया और समाज हित, महिला हित में सभी से कार्य करने के लिए कहा! टीम के द्वारा भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज व हिन्द युवा महाशक्ति सेना से जुड़ने के लिए स्टिकर जारी किये जिनको सभी अपनी गाड़ियों और दोपहिया वाहन पर लगाएँ और जुड़िये और जोड़िये अभियान को जन जन तक पाहुचायें! सोनू चौधरी, तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद ने स्वास्थ्य पर जोर देते हुए सभी महिलाओं को व्यायाम और अपने खान पान में बदलाव लाने के लिए कहा और आयुर्वेद के कुछ नुखसे भी महिलाओं से साझा किये! रेखा चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष नजीबाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव गाँव से महिलाओं के लगातार फोन आ रहे हैं टीम से जुड़ने के लिए और मीटिंग कराने के लिए, जल्द ही अभियान को तेजी से चलाया जायेगा और हर गाँव तक पहुँचने की कोशिश की जायेगी! सीमा चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी महिलाएं एक जुट होकर काम करें तो सभी जगह पर टीम की सुनवाई होगी और पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा!
सुजाता कौशिक के द्वारा ग्राम कम्भौर में मुख्य अतिथि रेनू राणा सहित बाहर से आये हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया व सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई! सभा में सैकडों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं जिनमें मुख्य रूप से रचना राठी, मुस्कान खान, अनिता डोडवाल, अर्पणा शर्मा, रोशी राणा, हेमलता देवी, मेनका तोमर, रीना देवी, भूमिका चौधरी, संगीता देवी, कमलेश राणा, बबीता रानी, डॉ. निदा अली, डॉ. फ़ातिमा तुर्की आदि शामिल रहीं!हिन्द युवा महाशक्ति सेना टीम की तरफ़ से शुभम कटारिया, जिला अध्यक्ष, अमित देशवाल, जिला संगठन मंत्री, डॉ. महौम्मद नईम अहमद, उदयवीर सिंह, नरेश राणा, ओमवीर सिंह, तरंग पाठक, उमंग पाठक, महिपाल चौधरी, राजेंद्र सिंह हेमेंद्र सिंह, आफताब अली आदि शामिल रहे!