छात्र नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर शाहिद भगत सिंह की जयंती मनाई
छात्र नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर शाहिद भगत सिंह की जयंती मनाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में छात्र नेताओं ने नारे लगाकर वा पुष्पांजलि अर्पित कर शाहिद भगत सिंह जी की जयंती मनाई। छात्र नेता शिवेंद्र मोर्या ने सभी छात्रों को एकत्रित कर शाहिद भगत सिंह जी की जीवन शैली से सभी छात्रों को अवगत कराया।भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए। इस कार्यक्रम का आयोजन शिवेंद्र मौर्य के नेतृत्व में मुख्य रूप से किया गया। सभी ने मिलकर भगत सिंह के देशभक्ति और त्याग को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली।
कार्यक्रम को सफल करने में सभी छात्रों का योगदान रहा अभिषेक सागर , अभय चौधरी अतुल गुर्जर जी, वंश दिवाकर , अंकित तोमर , केशव आर्य ।