देवेंद्र सिंह मोंटी"उत्तराखंड गौरव सम्मान"से हुए सम्मानित
देवेंद्र सिंह मोंटी"उत्तराखंड गौरव सम्मान"से हुए सम्मानित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून।मानवाधिकार व सामाजिक न्याय उत्तराखंड के द्वारा देवेंद्र सिंह मोंटी"उत्तराखंड गौरव सम्मान" न्यायमूर्ति राजेश टंडन,पदमश्री व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरके जैन, सचिन जैन के द्वारा 8 समाजसेवियों को उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों से चयनित कर के नामित किया। इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से विशंभर नाथ बजाज, डॉ जितेंद्र डोडोना ,श्रीमती मधु जैन धीरज ग्रोवर आदि मौजूद रहेl