मसूरी में दिलाराम स्टेट में 14 परिवार के घरों को खाली कराने के नोटिस पर लोगों में आक्रोश
मसूरी में दिलाराम स्टेट में 14 परिवार के घरों को खाली कराने के नोटिस पर लोगों में आक्रोश
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी। दिलाराम स्टेट कैमल बैक रोड पर न्यायालय किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा 20 सितंबर को दिलाराम स्टेट मसूरी में निवास कर रहे 14 परिवारों को 24 घंटे में खाली करने के आदेश के बाद मसूरी पुलिस द्वारा दिलाराम स्टेट में रह रहे 14 परिवारों को 24 घंटे के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद दिला राम स्टेट में रह रहे 14 परिवारों के साथ अन्य लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली पर आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पुलिस माफिया के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा 20 सितंबर को आदेश जारी किए गए थे परंतु पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत उनको 28 सितंबर शनिवार की देर रात को नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश गए हैं जिससे कि मकान में रह रहे लोग न्यायालय की शरण में ना जा सके । उन्होने मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी से मांग की है कि सोमवार को खाली करने वाली कार्यवाही को स्थगित की जाये। मसूरी कोतवाल द्वारा दिलाराम स्टेट में रह रहे लोगों को सकारात्मक जवाब न मिलने पर मसूरी दिला राम में निवास कर रहे हैं 14 परिवारों के साथ अन्य लोगों ने मसूरी के शहीद स्थल पर मसूरी पुलिस के खिलाफ धरना दिया वह पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
मसूरी कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि प्रदेश भू माफिया के हाथों में दे दिया गया मसूरी में पिछले 50 सालों से रह रहे लोगों को षड्यंत्र के तहत हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा माफिया का सहयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 24 घंटे का समय नगर मजिस्ट्रेट द्वारा पिछले 50 सालों से रह रहे लोगों को घर खाली करने के निर्देश दिये गए है। और पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत पीड़ित परिवारों को न्यायालय के शरण में न जाए इसलिए शनिवार की देर रात को नोटिस दिया गया है जो न्याय उचित नहीं है उन्होंने सरकार से मांग करी है कि मसूरी में दिलाराम में रह रहे 14 परिवारों को न्याय दिलाया जाए वही उनको कुछ समय दिया जाए जिससे कि वह अपनी बात न्यायालय में रख सके।
पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने कहा कि वह पिछले 50 सालों से दिलाराम में रह रहे हैं कुछ भू माफिया द्वारा षड्यंत्र के तहत दिला राम स्टेट को खरीदा गया है और उनका लगातार परेशान किया जा रहा है जबकि कुछ किराएदार पहले ही उच्च न्यायालय से स्टेट लेकर आ चुके हैं। परंतु कुछ लोगों को मकान मालिक द्वारा 3 महीने पहले मकान को खाली करने का नोटिस दिया गया था जिस पर वह जिला जज के न्यायालय में अपील लगाई गई थी जिसमें सुनवाई चल रही है उन्होंने कहा कि सोमवार को उनकी सुनवाई है परंतु उससे पहले ही नगर मजिस्ट्रेट द्वारा उनका 24 घंटे की भीतर घर खाली करने के निर्देश दिये गए है जो गलत है जिसका वह विरोध करते है उन्होने कहा कि अगर पुलिस द्वारा सोमवार को उनके घर से बेदखल करने की कार्यवाही करता है तो वह कार्यवाही का विरोध करेगे। उन्होंने प्रदेश सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मदद की अपील की है।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि यायालय किराया नियंत्रण एवं निष्कासन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा उनको 24 घंटे में दिलाराम स्टेट में रहे रहे 14 लोगों के द्वारा किये गए कब्जे को खाली करने के निर्देश दिये गए है जिसके अनुपालन में पुलिस प्रशासन द्वारा सभी 14 लोगो को सुचित किया गया है उन्होने कहा कि सोमवार को दिलाराम स्टेट में रह रहे 14 लोगो के घरो को खाली कराने की कार्यवाही की जायेगी जिसकोि लेका सभी तेयारी पूरी कर ली गई है।