मसूरी हाथीपाँव रोड पर कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल
मसूरी हाथीपाँव रोड पर कार खाई में गिरी, पांच लोग घायल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।हाथीपाँव रोड पर कार खाई में गिरने से पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसको देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को मसूरी कोतवाली में सूचना मिली की हाथीपाँव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है जिसमें पांच लोग सवार है उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स और फायर सर्विस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से चार युवक आकाश ,अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटे आई थी जबकि पांचवें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था जिन्हें 108 एंबुलेंस से देहरादून दून अस्पताल भिजवा गया । उन्होने बताया कि सभी पाचांे लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो मसूरी में घूमने आए थे । उन्होने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है वह घटना की जांच की जा रही है।