मसूरी पहुंचे भारतीय फिल्म अभिनेता केके रैना और अभिनेत्री व राजस्थानी लोक-पॉप गायिका इला अरुण
मसूरी पहुंचे भारतीय फिल्म अभिनेता केके रैना और अभिनेत्री व राजस्थानी लोक-पॉप गायिका इला अरुण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।भारतीय फिल्म, टेलीविजन और थिएटर के अभिनेता और पटकथा लेखक केके रैना और भारतीय अभिनेत्री, टीवी व्यक्तित्व और राजस्थानी लोक-पॉप गायिका इला अरुण अपने निजी दौरे पर पहाड़ों की रानी मसूरी पहुचे। जहां पर उन्होने उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी से मुलाकात की। इस मौके पर दोनों केके रैना और इला अरूण ने मालरोड के खुबसूरत नजारों का आनंद लिया। इस मौके पर दोनो ने अपने प्रषंसको के साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिया। उन्होने मसूरी के पिक्चर पैलेस के इतिहास के बारे में भी जाना उन्होंने कहा कि अंग्रेजो के समय से बना यह पिक्चर हॉल एक हिस्टोरिकल हाल है जिससे पुनर्जीवित किया जाना चाहिये। पत्रकारों से वार्ता करते हुए इषा अरुण ने कहा कि मसूरी बहुत ही खूबसूरत जगह है होटल में जब बादल अंदर आते हैं तो उसकी नजर कुछ ही और होता है और उससे बहुत सकून उत्तराखंड की थाली का भी लुफ्त उठाया जिसमें उन्होने उत्तराखंड में पाये जाने वाले विभिन्न उत्पादों से तैयार हुए व्यंजनों का आनंद लिया जो काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का कल्चर उनको बहुत पसंद है बहुत ही आनंददायक है उन्होने कहा िकवह उत्तराखंड में फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग करने के लिए आई थी। उत्तराखंड के लोगों से मिलने का उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मंत्रियों से बात की वह प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के लिये बनाई जा रही पॉलिसी बहुत अच्छी हैं । उन्होने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म फिल्माए जाने को लेकर अपार संभावना है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म बनती है तो इसका सीधा फायदा उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के रूप में मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में उत्तराखंड को जरूर एक्सप्लोर करेगी।