उषा ब्रेको ने ली हरिद्वार ट्रेवल्स एसोसिएशन की सदस्यता
उषा ब्रेको ने ली हरिद्वार ट्रेवल्स एसोसिएशन की सदस्यता
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकित महेश्वरी
हरिद्वार।हरिद्वार ट्रेवल्स एसोसिएशन द्वारा हरिद्वार में रोपवे संचालित करने वाली कंपनी ऊषा ब्रेको को संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। हरिद्वार ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कंपनी के यूनिट हेड मनोज डोभाल को संगठन की सदस्यता प्रदान करते हुए कहा कि हरिद्वार में पर्यटन को बढ़ावा देने में ऊषाब्रेको का विशेष योगदान है इसलिए उन्हें संगठन से संबद्ध किया गया है। कंपनी हेड मनोज डोभाल ने कहा कि क्योंकि कंपनी सीधे सीधे पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सेवा से जुड़ी है इसलिए उसकी चुनौतियां भी ट्रेवल्स कारोबारियों जैसी ही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसोसिएशन से जुड़कर वह सांगठनिक रुप से ओर भी मजबूती के साथ श्रद्धालुओं की सेवा कर सकेंगे।इस मौके पर सुमित श्रीकुंज,अंकित ठाकुर, संजय त्रिवाल,भगवत शर्मा सहित एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।