श्री निरंजनी रामलीला संस्था मायापुर में हुआ कैलाश लीला और रावण अत्याचार का मंचन
श्री निरंजनी रामलीला संस्था मायापुर में हुआ कैलाश लीला और रावण अत्याचार का मंचन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।श्री निरंजनी रामलीला संस्था मायापुर के तत्वाधान में द्वितीय रात्रि में कैलाश लीला और रावण अत्याचार तक की लीला का मंचन किया गया जिसमें भगवान शंकर का अभिनय रंगमंच के बेहतरीन कलाकार भोला शर्मा ने किया भगवान शंकर के कैलाश पर्वत के दरबार में नंदी गण रावण संवाद हुआ जिसमें रावण के अभिनय में पंचपुरी के विख्यात अमित बोरी और नंदीगण के रूप में समीर शर्मा के डायलॉग और संवाद देखकर राम भक्तों ने दोनों कलाकारों के लिए खूब तालिया से उनका भी अभिनंदन किया रावण और वेदवती संवाद सुनकर राम भक्तों का मन मोह लिया वेदवती के रूप में विकास शर्मा कुंभकरण के रूप में कृष्ण चंचल विभीषण के रूप में अमित शर्मा निकुंभ के रूप में चिराग मनोचा पार्वती के रूप में आकाश शर्मा और ब्रह्मा देवता के रूप में शाहिद अली ने अपने-अपने अभिनय की छाप छोड़ी मंच का संचालन संयुक्त रूप में राजू मनोचा और चंद्रशेखर कुर्ल किया इस मौके पर रामलीला का मंचन देखने मायापुर क्षेत्र ही नहीं आसपास के सभी क्षेत्रों से राम भक्तों की अपार भीड़ ने आकर निरंजन रामलीला संस्था के सभी पदाधिकारी का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर पूर्व शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल बृजवासी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत संस्था के अध्यक्ष राजू मनोचा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर कुर्ल, सौरभ शर्मा, सचिन बेदी, सचिन पाराशर, आर्यन मनोचा, शिवेंद्र वर्मा,आदेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह, बेदी ओमप्रकाश, भाटिया, प्रवीण कुमार, शिवम वर्मा, प्रिका सिंह, सुमित बोरी आदि पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया पंडित लक्ष्य द्वारा रामलीला का पूजन और रामायण पाठ किया।