राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला और एस.एम.जे.एन.(पीजी) कॉलेज के बीच हुआ एमओयू
राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला और एस.एम.जे.एन.(पीजी) कॉलेज के बीच हुआ एमओयू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला (हरिद्वार) और एस.एम.जे.एन.(पीजी) कॉलेज हरिद्वार के बीच MOU के तहत रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों का प्रयोगात्मक कार्य राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला और एस.एम.जे.एन. (पीजी) कॉलेज हरिद्वार के बीच हाल ही में हुए समझौता ज्ञापन (MOU) के आधार पर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के रसायन विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय की प्रयोगशाला में विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य किये।इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला की प्राध्यापिका डॉ. सकुंज राजपूत ने किया, जो विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय पहुँचीं। इस दौरान विद्यार्थियों ने आधुनिक उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करके रसायन विज्ञान के विभिन्न प्रयोग किए, जिससे उनकी शैक्षणिक समझ और गहन हो गई।यह सहयोग दोनों महाविद्यालयों के बीच शैक्षणिक विकास के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।एस.एम.जे.एन. (पीजी) कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने इस सहयोग को अत्यधिक सराहा और भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षणिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की इच्छा व्यक्त की।प्राध्यापिका डॉ. सकुंज राजपूत ने कहा, "इस प्रकार के अवसर विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन में प्रयोगात्मक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करते हैं, जो उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी है।"यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुई।
प्रा