सोफतपुर में रामलीला मंचन से पहले किया गया भूमि पूजन
सोफतपुर में रामलीला मंचन से पहले किया गया भूमि पूजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश वर्मा
नांगल सोती। 64 वे रामलीला मंचन को लेकर सोमवार को रामलीला मैदान सोफतपुर में ग्रामिणो एवं कमेटी पदाधिकारीयो द्वारा भूमि पूजन किया गयाl कमेटी अध्यक्ष ने धूप कलावा प्रसाद चढ़ाकर भूमि पूजन संपन्न करायाl उसके पश्चात प्रसाद वितरण कर स्टेज को बांधने का कार्य शुरू कर दिया गयाl
आपको बता दें कि आगामी 2 अक्टूबर को शुरू होने वाले रामलीला मंचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इस बार दर्शकों के बैठने से लेकर वाहन पार्किंग की व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित किया गया हैl इस बार के मंचन को और भी भव्य बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैंl पूजन में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से कमेटी उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापत, कमेटी सचिव मोहित, मंत्री राजकुमार,विनीत, मुनेश, अंकित देशवाल,गजराज, शोकेंद्र,लेखपाल, सोनू,अरुण आदि ग्रामीण मौजूद रहे l