मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में प्रयोगशाला सहायकों का विरोध प्रदर्शन
मांगों को लेकर राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में प्रयोगशाला सहायकों का विरोध प्रदर्शन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला (हरिद्वार) में कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में 30 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन लंबे समय से लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की दिशा में उठाया गया कदम है।
महाविद्यालय के प्रयोगशाला सहायकों, गणेश कंसवाल और जगदीश गिरी ने जानकारी दी कि प्रयोगशाला सहायकों की तीन मुख्य मांगें पिछले दस वर्षों से लंबित हैं। इस देरी के विरोध में प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्रयोगशाला सहायक 30 सितंबर से विधिवत विरोध दर्ज करेंगे।
प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
1.वर्ष 2013 में स्वीकृत 2400 ग्रेड पे को 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाए – यह मांग लंबे समय से वित्तीय लाभ में सुधार के लिए रखी जा रही है।2.ग्रेड पे का उच्चीकरण किया जाए – कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार कर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जाए।
3.पांच पदीय पदोन्नति ढांचे का पुनर्गठन – स्टाफिंग पैटर्न को पुनर्गठित कर इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष लाया जाए, जिससे प्रयोगशाला सहायकों की पदोन्नति प्रक्रिया में सुधार हो सके।प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रयोगशाला सहायक 30 सितंबर से 05 अक्टूबर 2024 तक काला फीता बांधकर कार्य करेंगे और 15 अक्टूबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।प्रयोगशाला सहायकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित समाधान नहीं होता है, तो आगे की रणनीति प्रदेश संगठन के नेतृत्व के निर्देशानुसार तैयार की जाएगी।
प