गढ़वाल विश्वविद्यालय में सम्पूर्ण स्वच्छता व सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन
गढ़वाल विश्वविद्यालय में सम्पूर्ण स्वच्छता व सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान के अगले पड़ाव में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में सम्पूर्ण स्वच्छता व स्वच्छता लक्षित इकाई के तहत प्रातः 7 बजे से श्रमदान के लिए बिड़ला परिसर में विश्वविद्यालय की तीन टीमों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए क्रमशः त्रिशूल हॉस्टल,महिला केंद्र व शिक्षा विभाग के आसपास की सफ़ाई की गई। प्रो.महावीर सिंह नेगी,छात्र अधिष्ठाता कल्याण के मार्गदर्शन व डॉ.सुरेंद्र कुंवर,डॉ.राकेश नेगी तथा डॉ.मुकुल पंत के कुशल नेतृत्व में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नोडल अफ़सर मोहित सिंह बिष्ट ने सभी चयनित स्थानों का अवलोकन किया। नगर निगम के वाहन द्वारा समस्त कचरे को यथोचित स्थान पर पहुंचाया गया। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अंतर्गत प्रातः10 बजे सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल व कुलसचिव प्रो.नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में शुरू हुआ। अपने संबोधन में कुलसचिव ने स्वच्छता की जागरूकता होने के साथ साथ इसे अपने स्वभाव में लाने पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से इसे अपने व्यवहार में उतारने को कहा। कुलपति ने स्वच्छता को संस्कार में लाने की बात कही तथा स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सभी को इसका शब्दशः अनुसरण करने को कहा। अंत में सभी सफ़ाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सम्मान स्वरूप स्वच्छता ही सेवा चिह्नित टी-शर्ट,कैप,फेस मास्क व ग्लब्स प्रदान किए गए। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक डॉ.सुरेंद्र कुंवर थे जबकि डॉ.प्रशांत मैथानी व डॉ.रघुवीर कुमार की देखरेख में शिविर संचालित हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ.नरेश कुमार,डॉ.अमरजीत सिंह,डॉ.सपना सेन,डॉ.गांधी चौहान,डॉ.हीरा लाल यादव,डॉ.प्रवीण कुमार,डॉ.गुरदीप सिंह,डॉ.अज़हर हुसैन अंसारी,डॉ.रोहित ममगाईं,सुदीप कुमार,अशोक कुमार तथा अन्य सफ़ाई मित्र व विद्यार्थी गणों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिनांक 01/10/2024 को सूरी देवी मंदिर चौरास परिसर में प्रातः10 बजे से सम्पूर्ण स्वच्छता सम्पूर्ण श्रमदान का आयोजन होना है।