रुड़की में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने किए दो निर्माणधीन भवन सील
रुड़की में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने किए दो निर्माणधीन भवन सील
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गणेशपुर रूडकी में शिखा पेट्रोल पम्प के पास अतुल जैन के द्वारा किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया।सिविल लाइन रूडकी में बस स्टैंड के सामने गुलशन सचदेवा द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न किये गये निर्माण को सील किया गया।सील की कार्यवाही आकाश जघुरी, अवर अभियंता ह०रु०वि०प्रा०, धनि राम नायव तहसीलदार, रूडकी व प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराइ गई तथा मौके पर सील को क्षतिग्रस्त ना किये जाने के निर्देश दिए गये।