जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय संगीत सम्मान समारोह हुआ संपन्न
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय संगीत सम्मान समारोह हुआ संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी गढ़वाल चड़ीगांव में जिला स्तरीय संगीत सम्मान समारोह 2024 संपन्न हुआ। इससे प्रतियोगिता में जिले की 15 विकास खण्डों के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंडी लोक नृत्य और अन्य प्रदेश के लोक नृत्य में और शास्त्रीय गायन में प्रतिभाग किया,वही अध्यापक वर्ग ने सुगम संगीत और बादन में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम निम्न रहा। जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तक में लोक नृत्य में प्रथम स्थान नंदिनी द्वितीय स्थान मेघा और तृतीय स्थान अनुष्का ने प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक लोक नृत्य में प्रथम स्थान आंचल,द्वितीय स्थान महक और तृतीय स्थान ईशा ने प्राप्त किया सीनियर वर्ग शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्रतिभा द्वितीय स्थान तानिया और तृतीय स्थान अन्नपूर्णा ने प्राप्त किया अध्यापक वर्ग में सुगम संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ.लता पाण्डेय द्वितीय स्थान दिनेश पाठक और तृतीय स्थान निवेदिता ने प्राप्त किया वादन में प्रथम स्थान हर्षवर्धन भट्ट सहायक अध्यापक राइका जगतेश्वर पावों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक विनय किमोठी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और कहा प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभा करेंगे। डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने समापन अवसर पर जिला जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा संगीत की ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है और संगीत हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। प्रदेश स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करने के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में प्रोफेसर आशा पाण्डेय,डॉ.विकास फोदडी,और वरिष्ठ रंगगर्मी उपासना भट्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही निर्णायक गणों ने प्रतिभागियों को संगीत की बारीकियां सिखाई। इस अवसर पर डाइट की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.एम.एस.कलेठा,विनय किमोठी,डॉ.हरिशंकर डिमरी,अनुजा मैठाणी,ममता राणा,जितेंद्र राणा,जगमोहन कठैत,नरेंद्र बिष्ट,डॉ.शिव कुमार भारद्वाज आदि डायट परिवार ने प्रतियोगिता संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।