स्वच्छता का संबंध राष्ट्रीय स्वास्थ्य से : कर्नल अनूप व्यास
स्वच्छता का संबंध राष्ट्रीय स्वास्थ्य से : कर्नल अनूप व्यास
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना का एक महत्त्वपूर्ण दायित्व है, जिसका सीधा संबंध राष्ट्रीय स्वास्थ्य से है ! ये विचार 3 यूo केo एन सी सी कमान अधिकारी कर्नल अनूप व्यास ने कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक रुड़की के एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के विषय में कहे। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को जागरूक करना तथा स्वच्छता में जन भागीदारी बढ़ाना भी है। स्वास्थ्य तभी ठीक रह सकता है, जब हमारे आसपास का परिवेश स्वच्छ हो। इस अवसर पर कैप्टन फणींद्र कुमार ने बताया कि हमें अपने स्तर से ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं। एनसीसी कैडेट्स स्वच्छता अभियानों के माध्यम से देश सेवा का कार्य कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि कन्हैया लाल पॉलिटेक्निक रुड़की के एनसीसी कैडेट्स द्वारा आज जन भागीदारी के अंतर्गत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। संस्था तथा आसपास के क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट्स ने सफाई की । कल रामनगर क्षेत्र में साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम में 120 कैडेट्स में प्रतिभाग किया। यह अभियान गांधी जयंती तक तक चलेगा ,जिसमें अब तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार नौटियाल ,सूबेदार श्याम सिंह, सी एच एम सुनील कुमार, ओमवीर,हर्षित नायक ,अनमोल सूदन,सुहानी ,शताक्षी ,सिमरन, महिमा,श्रुति आदि उपस्थित रहे।