गंदा पानी पीने को मजबूर,सीएम पोर्टल पर कराई गई शिकायत का विभाग पर कोई फर्क नही
गंदा पानी पीने को मजबूर,सीएम पोर्टल पर कराई गई शिकायत का विभाग पर कोई फर्क नही
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी
हरिद्वार।अपर भैरव मंदिर कॉलोनी, कनखल, हरिद्वार पिछले तीन-चार सालों से पानी की समस्या झेल रहा है जब से पानी की नई पाइपलाइन पड़ी है, आए दिन या तो पानी आता नहीं है या फिर गंदा पानी आता है, जिसकी कंप्लेंट कई बार विभाग में एवं सीएम पोर्टल द्वारा की गई मगर विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं दिया गया। इस समस्या के बारे में बीजेपी दफ्तर में भी अवगत कराया गया मगर पार्टी के किसी भी व्यक्ति द्वारा कुछ खास एक्शन नहीं लिया गया जिसकी वजह से मोहल्ले वाले आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं एवं गंदा पानी पीने को मजबूर है, सीएम पोर्टल पर कराई गई कंप्लेंट से भी विभाग को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है, जल संस्थान द्वारा आए दिन अखबारों के माध्यम से बड़े-बड़े दावे पेश किए जाते हैं मगर असलियत में विभाग लोगों को रोज समय पर साफ पानी तक मुहैया नहीं कर पता है. गंदा पानी पीने की वजह से मोहल्ले में लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.CM पोर्टल पर क्रमशः जनवरी २०२२, अप्रैल २०२४, मई २०२४ और जुलाई २०२४ को पानी की समस्या के लिए कंपलेन करवाई थी मगर जल संस्थान के सारे दावे खोखले निकले।