मां गंगा जी को स्वच्छ रखना हम सभी का फर्ज:कमांडो शिव राय
मां गंगा जी को स्वच्छ रखना हम सभी का फर्ज:कमांडो शिव राय
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गौरव अग्रवाल /जेके गुप्ता
हरिद्वार।पूर्व आर्मी कमांडो शिव राय की प्रेरणा से प्रेरित होकर सेवा समिति रजिस्टर्ड भीमगोड़ा हरिद्वार में श्मशान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया पूर्व आर्मी कमांडो जो कि चमोली के निवासी हैं उनका कहना है मां गंगा जी को स्वच्छ रखना हम सभी का फर्ज है गंगा इस धरती पर साक्षात मां के रूप में विराजमान है सेवा समिति कर्मचारियों द्वारा गंगा सफाई अभियान में योगदान किया गया राजेंद्र, अंकुर, मुकेश ,साहिल, रामकुमार, अमन लोगों ने सफाई अभियान में विशेष योगदान किया।